OSINTवा
OSINTवा

@OSINTWa_com

12 Tweets 1 reads Feb 18, 2023
Exposed: #PieterFriedrich
ये जमूरा Pieter Friedrich है। 25 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ हो रहे प्रोटेस्ट को लीड यही करेगा। हालाँकि @thehawkeyex इसके बारे में थोड़ा बता चुके हैं लेकिन इसकी एक अनकही कहानी भी है कि ये क्यूँ आखिर अमेरिका में बैठ कर भारतीयों के खिलाफ बोलता है
इसकी कुंडली खंगालने पर पता चला ये जमूरा 2005 से 2007 के दौर में एक क्रिस्चियन मिशिनरी था। उस दौर में इसे अपने घर का खर्चा चलाने तक में काफी दिक्कत हो रही थी। तभी इसे मिलता है इसका Sugar Daddy जिसका नाम है Bhajan Singh Bhinder जो भारत सरकार द्वारा listed आतंकवादी है।
(2/n)
पीटरवा के पप्पा भजन भिंडर को इकबाल चौधरी भी कहते हैं। भिंडर पप्पा भी अजीब रहस्य्मयी प्राणी हैं, वो खुद कभी भारत में नहीं रहा, वो कभी मलेशिया तो कभी सिंगापूर में अपनी पैदाइश बताता है, पर लगातार पाकिस्तान जरूर जाता रहता है।
(3/n)
पीटर के शुगर डैडी भजन भिंडर ने 2007 में एक OFMI नाम की संस्था भी खुलवाई जिसमें पीटरवा को भारत के अंदर माईनोरिटी, मेजोरिटी, सवर्ण, दलित को आपस में लड़वाने का काम सौंपा गया।
(4/n)
आप लोग खबर पढ़ते होगे कि अमेरिका में फलानी जगह गांधी का Statue तोडा गया, वो सब भिंडर-पीटर का ही किया धरा था। जब तक कांग्रेस सत्ता में थी तब तक ये गाँधी जी को बदनाम करने के सहारे अपनी रेडीकलाईसेशन इंडस्ट्री चलाते थे। भाजपा आते ही इन्होने हिंदुत्व का राग आलापना शुरू कर दिया।
(5/n)
गाँधी को टारगेट करने के पीछे इनका मकसद उस दौर में भी गाँधी जी को Fascist and Child molester बता कर भारत की Non Violence छवि को तोड़ना और भारत के मूल्यों के खिलाफ विश्व में माहौल बनाना था।
(6/n)
पीटर के पप्पा भिंडर की अपनी अलग आतंकी हिस्ट्री रही है और सन 1992 के दौर में तो वो खुद ही अमेरिका में बैठ कर पाकिस्तान के रास्ते भारत में आतंकियों को मशीन गन, स्टिंगर मिसाइल, बम और पैसा पहुंचवा रहा था। सुप्रीम कोर्ट में चले केस में भिंडर का नाम बाकायदा दर्ज है।
(7/n)
पीटर-भिंडर की जोड़ी अपने पाकिस्तानी दोस्तों के प्रति इतनी वफादार थी कि काबुल गुरूद्वारे में जब ब्लास्ट हुए तब पीटर-भिंडर ने पाकिस्तान प्लान के मुताबिक़ भारत को जिम्मेदार ठहराते हुए किताब तक लिख दी।
(8/n)
पीटरवा अपनी प्लानिंग के अगले स्टेज में भारतीयों को Fascist साबित करने के प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया। जिसमें उसके मददगार एक बार फिर भारत के पोर्टल बने। Carvan पोर्टल तो पीटर के प्यार में इतना पागल हुआ कि उसके tweet को जुनूनी आशिकों की तरह RT करने लगा।
(9/n)
किसान आन्दोलन में पीटर Non Violence के बाद भारत की "Yoga and Tea " इमेज पर अमेरिका में बैठ कर सफलता पूर्वक अटैक कर रहा था लेकिन तभी Greta जी की एक मासूम सी गलती ने कुख्यात Toolkit पीटर का नाम डाल कर उसका पर्दाफाश ही कर दिया।
(10/n)
पिछली कड़ी में Audrey Truschke की कुंडली आपके सामने रखी थी, OSINTWa के इस थ्रेड में Pieter Friedrich का पूरा खेल बताया है। ऐसे जितने भी नकली एक्सपर्ट भारत पर लांच किये गए हैं, एक एक करके सबकी कुंडली लाते रहेंगे। आप अपना प्यार और आशीर्वाद बनाये रखिए और थ्रेड को जरा शेयर करते रहिये
OSINTवा का एक ठिकाना अब टेलीग्राम पर भी है:
t.me

Loading suggestions...