OSINTवा
OSINTवा

@OSINTWa_com

7 Tweets 15 reads Oct 07, 2021
अमेरिका में सिख फॉर जस्टिस खोले बैठे Gurpatwant Singh Pannun ने इस बार 9 अक्टूबर को लखनऊ घेरने की धमकी दी है। वैसे तो ये आदमी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पाया जाने वाला बहरूपिया पॉकेटमार दिखता है लेकिन बीते 14 महीनों में 3 बार अपने एजेंडे को किसान आंदोलन की भीड़ में Plant कर चुका है।
अब सवाल उठता है कि ये बहुरुपिया आखिर है कौन?
1. ये भारत सरकार द्वारा UAPA के तहत Individual terrorist घोषित है।
2. ये अमेरिका में रहता है, और खालिस्तान की मांग करने वाले Refrendum 2020 के पीछे सबसे प्रमुख चेहरा यही है।
(2/n)
अब तक ज्यादातर मीडिया हाउस इस कार्टून को "allegedly" पाक समर्थित बताते आये हैं। हम इस थ्रेड में आपके सामने सबूत रखेंगे कि ये पूरी तरह पाकिस्तान की गोदी में बैठ के भारत में अपना अजेंडा चलवा रहा है।
(3/n)
Gurpatwant की सबसे पहली दुकान इसकी लॉ कंपनी है, जिसके कागज़ देखने पर पता चला कि उसमें एक साइलेंट पार्टनर है मो. Salman Yusuf जो पाकिस्तानी है।
(4/n)
80s के दशक से ISI, K-2 (कश्मीर-खलिस्तान) प्लान के मुताबिक भारत के टुकड़े करना चाहता था, उस प्लान के नाम पर भी इसने ISI की करीबी Ghazala Habib के साथ Kashmir Khalistan Referendum Front खोल रखा है। Ghazala के साथ इसमें भी Salman Yusuf साइलेंट पार्टनर था।
(5/n)
अब आते है इसकी तीसरी दुकान Sikh For Justice पर जिसमें फिर से Gurpatwant Pannun के साथ साथ साइलेंट पार्टनर के तौर पर Salman Yusuf ही है, जो कि बहुत लो प्रोफाइल रहने वाला पाकिस्तानी है।
(6/n)
अब सबूतों के साथ एकदम स्पष्ट है कि Gurpatwant Pannun नाम के इस जमूरे का मदारी कौन है।
ये थ्रेड हमने अपने मीडिया और तथाकथित फैक्ट चैकड़ों के नाम लिखा है जो खुद थोड़ी भी छानबीन नहीं करते और इस पाकिस्तानी स्पोंसर्ड आदमी को Allegedly Pakistani लिंक लिखते रहे हैं।
धन्यवाद।
(7/7)

Loading suggestions...