बहुत मित्रों ने यह सवाल किया है कि मैं इस परीक्षा में सफल हुआ या नहीं. अपने पहले 10 प्रयासों (विभिन्न राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा) में मैं प्रारंभिक परीक्षा में भी असफल रहा.
सिविल सेवा में चयन के पहले मैंने उत्तर प्रदेश (3 प्रयास), मध्य प्रदेश (1 प्रयास), उत्तराखंड (2 प्रयास), राजस्थान (2 प्रयास), हरियाणा एवं छत्तीसगढ़ (2 प्रयास) राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा दी. अधिकांश में असफल रहा.
अपने गृह राज्य बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा कभी नहीं दी. मेरी ज़िद थी कि बिहार में नौकरी करूँगा तो ‘भारतीय प्रशासनिक सेवा’ के अधिकारी के रूप में ही करूँगा.
Loading suggestions...