OSINTवा
OSINTवा

@OSINTWa_com

17 Tweets 9 reads Jun 05, 2022
बीते कुछ वर्षों में अमेरिका में अचानक से "Caste" एंगल पर चर्चा होने लगी हैI अभी हाल ही में #Google में Caste के नाम पर कंट्रोवर्सी करने की कोशिश हुई, कुछ समय पहले #Cisco में भी यही केस हुआ थाI पर दोनों ही केसों में एक संगठन कॉमन था –
Investigation Thread:
वो संगठन जो अमेरिका में अचानक से "Caste" वाली fault-line का झंडा बुलंद कर लिया है उसका नाम #EqualityLabs है, जिसकी फाउंडर Thenmozhi Soundararajan बताई जाती हैI ये अमेरिका में ही पैदा हुई और वहीं पली बढ़ी हैI
(2/n)
लेकिन जैसे ही हमने Equality Labs के बारे में इंटरनेट पर ढूंढना शुरू किया, हमको कई आर्टिकल्स और रिपोर्ट्स ऐसे मिलने लगे जो इस संस्था के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा होने के सबूतों की तरफ इशारा कर रहे थेI
(3/n)
Equality Labs अभी तक आधिकारिक रूप से रजिस्टर्ड संस्था नहीं है, और इस से जुड़े लोगों की विशेषता ये है कि ये सब ही अमेरिकन हैंI
(4/n)
Equality Labs के बारे में काफी कुछ संदिग्ध है, ये अपनी वेबसाइट कई बार बदल चुके हैं, अपने से जुड़े लोगों के कई नाम गायब कर चुके हैं, यहां तक कि Archives तक इन्होंने इंटरनेट से हटवा लिए हैंI
(5/n)
Equality Labs की सबसे पहली रिपोर्ट में जिन लोगों को स्पेशली धन्यवाद दिया गया वो Equality लैब्स और उसके इकोसिस्टम की पोल खोलने के लिए काफी हैI
(6/n)
अपनी पहले रिपोर्ट में Equality Labs ने भजन सिंह भिंडर, भिंडर के चेले पीटर फ्रेड्रिच के साथ बनायीं संस्था OFMI, भारत के खिलाफ लॉबिंग करने वाली और त्रिपुरा में दंगे फैलाने की आरोपी संस्था #IAMC, उसके फाउंडर और अमेरिकन जमात इकोसिस्टम के शातिर नाम शैख़ उबैद को धन्यवाद दियाI
(7/n)
कमाल की बात ये है कि जैसे जैसे अलग अलग OSINT प्लेटफॉर्म्स ने इनको एक्सपोज करना शुरू किया Equality Labs ने चुपके चुपके ये सारे नाम छिपाने शुरू कर दियेI
(8/n)
आपको ये भी बता दें, भजन सिंह भिंडर नामका designated आतंकी 1992 में भारत में ब्लास्ट करवाने के लिए ISI के आतंकियों की फंडिंग कर रहा थाI IAMC अपने पैसे खर्च करके भारत पर प्रतिबन्ध लगवाने के मांग कर रही थी और शैख़ उबैद ICNA का हिस्सा था जो पाकिस्तानी जमात का अमेरिकन फ्रंट हैI
(9/n)
Equality Lab के एडवाइजरी बोर्ड पर नज़र डालें तो हमें अन्य नामों के साथ २ चौंकाने वाले नाम भी मिलते हैंI इनमें से एक नाम है हुमा डार का जो कि कश्मीर खालिस्तान पर बने पाकिस्तानी इकोसिस्टम का चेहरा बनी हुई है और दूसरा नाम है सना दीन का जो IAMC में हैंI
(10/n)
Equality Labs की पहली रिपोर्ट में Co-Author Natasha Dar थी, इसके बारे में स्पेशल बात ये है कि ये हुमा डार की बेटी है, और हुमा डार की बहन पाकिस्तानी आर्मी के एक बड़े अफसर से ब्याही हैI हुमा खुद भी कश्मीर और खालिस्तान को भारत से अलग करने के अजेंडा को अमेरिका से चला रही हैI
(11/n)
Equality Labs का पाकिस्तान कनेक्शन खाली भिंडर, हुमा डार, जमात के जरिये ही नहीं है बल्कि इसकी फाउंडर Gurpatwant Singh Pannun के साथ भी दिखती हैI पन्नू वही है जो ISI के साथ SFJ चला रहा हैI
(12/n)
Equality Labs का Pak-Jamaat कनेक्शन अब्दुल मालिक मुजाहिद के जरिये भी है, मुजाहिद Pak जमात की स्टूडेंट विंग का प्रेजिडेंट था, फिर US में ICNA का प्रेजिडेंट बना और आजकल भारत के आतंकी संगठन SIMI के फाउंडर के साथ मिलकर भारत के खिलाफ JFA नामके संगठन से प्रोपगंडा चला रहा हैI
(13/n)
Equality Labs ने अपनी रिपोर्ट में अगला रेफरेंस AJA का दिया है, AJA कुछ और नहीं बल्कि OFMI (भिंडर-पीटर ) IAMC (शैख़ उबैद रशीद अहमद) और HFHR (टोकन हिन्दू चेहरे) का ही संगठन हैI HFHR के साथ ही स्वरा भास्कर दिखी थी जिसपर हमने थ्रेड किया थाI
(14/n)
Equality Labs ने अगली चीज जो वेबसाइट से गायब की है वो है इसका बांग्लादेश कनेक्टI शरमीन होसैन जो Equality Labs की पोलिटिकल डायरेक्टर थी उसकी डिटेल अब हटा ली गयी हैंI शरमीन हुसैन के अब्बाजान की ये तस्वीर बांग्लादेश में जमात गिरोह के जर्मनी में सेटल होने के दिनों की हैI
(15/n)
अब सोचने वाली बात ये है कि भारत की फाल्ट लाइन्स पर अमेरिका में इतने जोर शोर से काम करने वाले ये सारे लोग घूम फिर के पाक, जमात और खालिस्तान गठजोड़ का ही हिस्सा क्यों निकल रहे हैं, और कैसे इन्हीं के प्रोपगंडा को कुछ लोग भारत में कैसे मेनस्ट्रीम कर रहे हैं?
(16/16)
OSINTवा का एक ठिकाना टेलीग्राम पर भी है:
t.me

Loading suggestions...