आचार्य कन्फ़्यूशियस
आचार्य कन्फ़्यूशियस

@AchryConfucious

8 Tweets 7 reads Jun 07, 2022
मित्रों,
इस ट्वीट में अपने स्वयं के ही दल के प्रति व्यक्त भक्तों के विचारों को पढिए, और फिर 4 जून को पोस्ट की गई मेरी ट्वीट थ्रेड rattibha.com का एक बार फिर अध्ययन कीजिए।
...1/7
आप समझ जाएंगे कि भाजपा से कहीं अधिक खतरनाक भाजपा का भक्त समुदाय है. सत्ता के लालच में भाजपा ने एक ऐसे डाइनोसॉर को जन्म दे दिया है, जो उससे असहमत होने या उसे कंट्रोल करने के प्रयास के प्रतिफल में अपने ही जन्मदाता को लील सकता है।
...2/7
नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के निष्कासन पर इस भक्त समुदाय की प्रतिक्रिया भाजपा के खिलाफ कितनी तीव्र है, यह लाखों ट्वीट्स से माध्यम से समझी जा सकती है।
अब शायद भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को यह समझ आ रहा होगा कि अब हम कबीलों में नहीं, एक ग्लोबल विलेज में रहते हैं।
...3/7
जहां सारे देशों की एक दूसरे पर गहरी निर्भरता होती है।
आज के युग में शांतिपूर्ण सहअस्तित्व और एक दूसरे के धर्मों और जीवन शैलियों का आदर करने के अलावा कोई चारा नहीं है।
कबीलाई मानसिकता के साथ अपना धर्म और अपनी विचारधारा थोपने का युग नहीं है। अन्यथा परिणाम गंभीर होंगे।
...4/7
मगर दुर्भाग्यवश, सत्ता के खातिर शीर्ष नेतृत्व ने एक ऐसा खतरनाक उग्र भक्त समुदाय पैदा कर दिया है, जिस को नियंत्रण में रखना उसके भी बस का नहीं रहा।
अब इस समुदाय को आपसे भी अधिक उग्र, अतिवादी नेतृत्व की तलाश है।
...5/7
एक ऐसा उग्र नेतृत्व, जो अपना झण्डा फहराने और अन्य समुदायों को प्रताड़ित करने के लिए विश्व भर के नेतृत्वों के टकराने के लिए तैयार हो।
उसके लिए आपका भक्त समुदाय आपकी बलि चढ़ाने में जरा भी नहीं हिचकिचाएगा।
...6/7
या तो इस समुदाय की इच्छापूर्ति के लिए झुकिए और अंतर्राष्ट्रीय जगत से दुश्मनी मोल लीजिए, या सत्ता गँवाने के लिए तैयार रहिए।
इस समुदाय को यह समझाना मुश्किल है कि अतिवादिता की उम्र लंबी नहीं होती, बल्कि यूं कहिए, इस समुदाय को कुछ भी समझाना नामुमकिन है।
बाजी हाथ से निकल गई।
7/7

Loading suggestions...