आचार्य कन्फ़्यूशियस
आचार्य कन्फ़्यूशियस

@AchryConfucious

6 Tweets 4 reads Sep 01, 2022
कल पुर्तगाल की स्वास्थ्य मंत्री मार्टा टिमिडो ने इस्तीफ़ा दे दिया.
जानते हैं क्यूं?
क्यूंकि एक भारतीय महिला जो पुर्तगाल घूमने गई थी उसकी पुर्तगाल में मृत्यु हो गई.
महिला प्रेगनेंट थी और उसे समय पर अस्पताल में बेड नहीं मिल सका.
...1/5
hindi.news18.com
नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मार्टा ने इस्तीफा दे दिया. ध्यान दीजिए एक भारतीय टूरिस्ट (न कि पुर्तगाली नागरिक) की मौत की वजह से पुर्तगाल के स्वास्थ्यमंत्री ने इस्तीफा दे दिया.
...2/5
इसके उलट भारत की मोदी सरकार का आचरण देखिए.
राम-राज्य लाने वाली मोदी सरकार ने पिछले साल संसद को बताया था कि कोविड के दौरान ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई है.
...3/5
मोदी सरकार ने बताया था कि कोविड की वजह से जून 2021 तक 4 लाख लोगों की मौत हुई जबकि अनुमान है कि 30-40 लाख लोगों की कोविड की वजह से मृत्यु हुई थी .
गंगा के कछारों पर जलती चिताओं को हम सबने देखा था. उन चिताओं में भारत का नैतिकता बोध भी जल गया था.
...4/5
अगर नैतिकता बोध नहीं जला होता तो वो जिन्हें हम अपने ऊपर शासन करने के लिए चुनते हैं, उन्होंने मार्टा की तरह या तो इस्तीफा दिया होता या कम से कम माफी मांगी होती.
भारत की जिस "सभ्यता" को महान, सनातन, सतत, समदर्शी और समागमी बताया जाता है वह आदर्शहीन, खोखली और अमानवीय है.
😑
...5/5

Loading suggestions...