Vशुद्धि
Vशुद्धि

@V_Shuddhi

5 Tweets 7 reads Sep 26, 2022
अखंड ज्‍योति के नियम
इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अखंड ज्योति जमीन पर न रखें किसी लकड़ी की चौकी पर लाल कपड़े बिछाकर रखकर जलाएं
ज्योति को रखने से पहले इसके नीचे अष्टदल बनाएं
अखंड ज्योति जलाने के लिए देसी गाय का शुद्ध घी का प्रयोग करें,क्योंकि गाय का घी सबसे उत्तम और
#Navratri
मंगलकारी है।
आप चाहें तो तिल का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
अखंड ज्योति के लिए रूई की जगह आप कलावे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं , कलावे की लंबाई इतनी हो कि ज्योति नौ दिनों तक बिना बुझे जलती रहे।
अखंड ज्योति को मां दुर्गा के दाईं ओर रखा जाना चाहिए., अगर दीपक में सरसों का तेल है तो देवी के बाईं ओर रखें।
अखंड ज्योति को कभी अकेले या पीठ दिखाकर न निकलें
अगर आप घर में अखंड ज्योति की देखभाल नहीं कर सकते हैं तो आप किसी मंदिर में देसी घी अखंड ज्योति के लिए दान करें।
अखंड ज्‍योति जलाते समय मां दुर्गा, शिव और गणेश को ध्‍यान में रखें और '
“ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तु‍ते।“ 🙏🏻 का जप करें
ख्याल रखें कि नवरात्रि समाप्त होने पर इसे स्वंय ही समाप्त होने दें कभी भी बुझाने का प्रयास ना करें
आपके सभी के लिए यह नवरात्र अत्यंत शुभ व मंगलकारी हो ।
जय माता दी 🙏🏻🌺🚩

Loading suggestions...