Manoj Singh™
Manoj Singh™

@ManojSDabas

4 Tweets 8 reads Oct 01, 2022
क्या आप जानते है #तुलसी के पत्तो को चबा के नहीं ख़ाना चाहिए??
अवश्य तुलसी एक गुणकारी औषधीय पौधा है लेकिन फिर भी इसके पत्तो को चबा के नहीं बल्कि निगल कर खाया जाता है।
इसके कई वैज्ञानिक कारण है। #Threads 🧵(1/4)
1) तुलसी में पारा (mercury), आयरन के साथ कुछ मात्रा में आर्सेनिक भी पाया जाता है। जो हमारे दाँतो के लिए अच्छे नहीं है। जब आप तुलसी के पत्तो को चबाते है तो तुलसी के पत्तो में मौजूद पारा आपके मुँह में आजाता है तो हमारे दांतों को नुक़्शान पहुँचाता है।
(2/4)
2) तुलसी की पत्तियाँ एसिडिक होती है जो हमारे दांतों में दर्द का कारण बन सकती है। इसलिए आयुर्वेद में तुलसी के पत्तो को चबा के खाने से मना किया गया है। (3/4)
तो अब आप भी तुलसी के पत्तो का सेवन चबा के नहीं अपितु पानी में उबाल कर या काढ़ा बना कर हि करे। (4/4)

Loading suggestions...