आचार्य कन्फ़्यूशियस
आचार्य कन्फ़्यूशियस

@AchryConfucious

10 Tweets Oct 31, 2022
मोदी जी ने पिछले सप्ताह उत्तरी गुजरात के बनासकांठा ज़िले में पाकिस्तान की सीमा के पास 'डीसा' में एक सैन्य हवाई अड्डे का शिलान्यास किया।
पाकिस्तान की सीमा यहां से सिर्फ 130 किलोमीटर दूर है।
यह गुजरात का पांचवा सैन्य हवाई अड्डा है.
..1/9
इसके अलावा राज्य में वडोदरा, जामनगर, भुज और नालिया (कच्छ) में भारतीय वायु सेना के बड़े अड्डे हैं. इनमें कच्छ और भुज के अड्डे डीसा की तरफ़ पाकिस्तान की सीमा के पास स्थित हैं.
..2/9
वर्तमान परिस्थितियों में पाकिस्तान की खस्ता हालत और राजनैतिक अस्थिरता को देखते हुए प्रथमदृष्ट्या इस समय इस सीमा पर संसाधन झोंकना कुछ बेतुका सा लगता है।
लद्दाख और अरुणाचल सीमाओं पर चीन की हरकतें देखते हुए और नियमित रूप से हमारी धरती कब्जाये जाने की खबरें आती रहती हैं।
..3/9
खबरें देख कर आम आदमी के दिमाग में भी यह खयाल उठता है कि हमारी सैन्य चौकसी और संसाधनों के विकास की आवश्यकता चीनी सीमा पर कहीं अधिक है, बजाय पाकिस्तान जैसे कमजोर पड़ोसी को लगातार धमकाने के।
..4/9
राजनाथ सिंह 27 अक्टूबर को कश्मीर में 'शौर्य दिवस' के अवसर पर सेना के एक कार्यक्रम में बेहद तल्ख लहजे में बयान दे गए कि
"अभी तो हमने उत्तर दिशा की ओर चलना शुरू किया है. हमारी यात्रा तब पूरी होगी जब हम 22 फ़रवरी 1994 को भारतीय संसद में पारित प्रस्ताव को अमल में लाएंगे...
..5/9
और उसके अनुरूप हम अपने बाक़ी बचे हिस्से जैसे गिलगित-बल्तिस्तान तक पहुंचेंगे."
पलट कर पाकिस्तान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बयान को ग़ैर-ज़िम्मेदाराना, भड़काऊ और अनावश्यक क़रार दिया.
खैर।
..6/9
यह सोचना वाकई हतोत्साहित करता है कि चीन की सीमा पर लाल आँखें खुलने से भी मना कर देती हैं, रक्षा मंत्री चीन का च भी जुबान पर नहीं लाते, प्रधान जी ने शी जिनपिंग के पुनः राष्ट्रपति बनने पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की, और सारा ध्यान पाकिस्तान सीमा पर लगाए हुए हैं।
..7/9
यह सब देख कर कभी ऐसा भी लगता है कि डीसा सैन्य हवाई अड्डे का निर्माण दरअसल पाकिस्तान की सीमा पर चौकसी कम, निकटस्थ जामनगर की तेल रिफ़ाइनरी की सुरक्षा करना अधिक है.
याद रहे कि यह रिफाइनरी तेल साफ़ करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी फ़ैक्ट्री है. 😉
..8/9
और हाँ, यह भी याद रखिए कि इस रिलायंस रिफाइनरी के मालिक अंबानी जी हैं।
थोड़ा लिखा, अधिक समझना मित्रों!
😄😄😄
...9/9

Loading suggestions...