7 Tweets Jan 26, 2023
जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं @RaginiRavikiran दी..💐🎂
ईश्वर करे आपका आने वाला जीवन मंगलमय हो।
दो साल पहले आपसे मेरी बात होनी शुरू हुई और उसके बाद लगातार बात होती रही। जितना भी समझ पाया उससे पता चला कि आप जैसे बहुत कम लोग होते है जिनको अपने आप में इतना विश्वास होता है।
Cont.
आपने अपने जीवन में जितनी भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और उन कठिन परिस्थितियों को पार करना अपने आप मे प्रशंसा पात्र है।
आपने आपको ही नही बल्कि अपने परिवार को उस दौर से निकाला।
आसान नही था जीवन लेकिन आपने अपने अंदर के विश्वास को मरने नही दिया। आप जूझती रही लेकिन हार नही माना।
बड़े बुज़ुर्ग कहते है कि घर में एक बड़ी बेटी का होना अच्छा होता है। वो अपने छोटे भाई बहन का सिर्फ ख़्याल ही नही रखती बल्की अपने माता पिता को घर चलाने में अपना हिस्सा भी देती है जिससे घर में किसी को कोई परेशानी न हो।
आप अपनों का कभी बुरा नही चाह सकती क्योंकि आपका दिल बहुत बड़ा है।
मेरी कोई सगी बहन नही है। मेरी हमेशा से ख्वाईश थी कि मेरी कोई बहन और वो भी बड़ी बहन हो। घर का छोटा बेटा चाहे जैसा भी हो, वो उसको तंग करता, परेशान करता और हर छोटी बड़ी बात उसको बताता क्योंकि वो अपने दीदी के बहुत करीब होता है।
एक छोटे भाई के लिए उसकी दीदी एक मार्गदर्शक जैसी होती है।
बड़ी दीदी हमेशा अपने छोटे भाई के साथ नही बल्कि उसके पीछे रहती है, जिससे उसके भाई को कभी ठोकर लगे तो उसको संभाल सके। कभी भी भाई को यह उलझन हो कि वो अपने दिल की सुने या दिमाग़ की तो उसको सही सलाह देना, उसका भाई अच्छा करे जीवन में बस इसी के बारे मैं सोचती रहती है।
यह मुझसे अच्छा कौन बता सकता है कि पिछले साल मेरे माता पिता के देहांत के बाद आपने मुझे कैसे संभाला। वो समय मेरे जीवन का कठिन समय था और आपने जिस तरह से मेरा मनोबल बढ़ाया और वो सारी बातें जो आपने मुझसे की थी वो मैं अपने मृत्यु शैय्या तक नही भूल सकता। इसके लिए आपका आभार और घन्यवाद।
अंत में इतना ही कहूंगा कि मेरे जीवन में जो एक बड़ी दीदी की कमी थी वो आपने पूरा कर दिया। पता नही कभी आपसे मिलना होगा कि नही पर आप मेरे पीछे है मुझे संभालने के लिए इतना ही काफी है।
एक बार फिर आपको जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं।
आपका दूर का भाई जो आपको दुवाओं के अलावा कुछ नही सकता।🙏

Loading suggestions...