आचार्य कन्फ़्यूशियस
आचार्य कन्फ़्यूशियस

@AchryConfucious

9 Tweets 2 reads Nov 12, 2022
क्या आप जानते हैं कि हिटलर की मौत के बाद हज़ारों जर्मन लोगों ने खुदकुशी की थी?
दूसरे विश्वयुद्ध के आखिरी समय में नाज़ी तानाशाह अडोल्फ हिटलर ने खुद को गोली मार ली थी. हिटलर के साथ ही, कई बड़े नाज़ी नेताओं ने भी खुदकुशी की थी.
...1/8
30 अप्रैल 1945 को हिटलर की खुदकुशी के बाद नाज़ी जर्मनी ने 8 मई को आत्मसर्पण किया था और इसके बाद देश में एक अजीब स्थिति बनी.
हज़ारों जर्मन पुरुषों और महिलाओं ने आत्महत्या की. इसे सामूहिक आत्महत्या लहर या मास सुसाइड वेव के नाम से जाना जाता रहा.
...2/8
सुसाइड वेव का ज़िक्र अभिशप्त रहा। जर्मनी में इस विषय पर बात करने में एक हिचक देखी जाती थी.
इस आत्महत्या लहर में हिटलर के सैकड़ों साथियों, अधिकारियों, हिटलर समर्थक पत्रकारों, प्रोपेगण्डा नेटवर्क से जुड़े प्रचारकों और हजारों की तादाद में हिटलर के अंधभक्तों के अपनी जान दी थी।
3/8
दबी जुबान से हमेशा जिक्र किया जाता रहा कि हिटलर की मौत के बाद इन अंधभक्तों और प्रचारकों का जीवित रहना वैसे भी बड़ा मुश्किल था।
सभ्य समाज में वे अपनी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता तो खो ही बैठे थे, बल्कि उनके कर्मों के परिणाम उनके परिवारजनों को भी भुगतना तय था।
..4/8
शेष जर्मनी मित्र राष्ट्रों की सेनाओं का आभारी था, जिन्होंने हिटलर और उसके अंधभक्त समर्थकों की नफरती गिरफ्त से देश को आजाद किया था, और अब वे उस अंधकार युग से बाहर निकल कर नए, प्रगतिशील और सौहार्दपूर्ण जर्मनी के पुनर्निर्माण की तैयारी में लगे थे।
...5/8
इस सुसाइड वेव का ज़िक्र करने में हमेशा हिचक रही, यह विषय वहां टैबू के तौर पर रहा. लेकिन साल 2015 में एक जर्मन किताब इस विषय में छपी तो बेस्ट सेलर बुक बन गई. इतिहासकार फ्लारियन हूबर की किताब ‘प्रॉमिस मी यू विल शूट योरसेल्फ’ नाम से प्रकाशित की गई है.
...6/8
इस किताब में इस पूरे वाकये से जुड़े बेहद सनसनीखेज़ प्रसंगों का खुलासा किया गया है.
व्यक्तिपूजा से ग्रसित, सम्मोहित देश के नागरिकों की अंतिम दशा बहुत चिंताजनक है, क्योंकि कुछ ऐसी ही स्थिति को हम जीते जी अनुभव कर रहे हैं।
...7/8
विधि के विधान से हर व्यक्ति की मृत्यु निश्चित है, परंतु किसी को जीते जी सर्वशक्तिमान, अजर अमर मान कर अंधभक्ति करने वालों के अन्तिम परिणाम किस हद तक जा सकते हैं, इसके भी उदाहरण हमारे सामने हैं।
सबको सन्मति दे भगवान।
😑🙏
...8/8

Loading suggestions...