आचार्य कन्फ़्यूशियस
आचार्य कन्फ़्यूशियस

@AchryConfucious

5 Tweets 3 reads Dec 16, 2022
तो बात इतनी सी है कि 2017 से अब तक पिछले 5 सालों में कुल 10 लाख 9 हजार करोड़ का लोन बट्टे खाते में डाल दिया गया है!
बट्टे खाते के बारे में थोड़ा यूँ समझिए कि बैंक को जो लोन वापस मिलने की कोई उम्मीद नहीं रहती उस लोन को बट्टे खाते में डाल दिया जाता है!
...1/5
और बही खाते से वो रिकॉर्ड भी मिटा दिया जाता है!
बट्टे खाते में लोन डालने के और कारण भी होते हैं- जैसे लोन लेने वाला कोई सत्ता के करीब हो और वो बैंक को आंख दिखाना शुरू कर दें तो लाचार बैंक और कुछ नहीं कर सकता सिवाय बट्टे खाते को भरने के!
...2/5
अब थोड़ा गौर कीजिये कि सबसे ज्यादा लोन बट्टे खाते में डाला गया साल 2018-20 के दौरान! याने कि लोकसभा चुनावों के आस पास! और ये लोन था 4 लाख 70 हजार करोड़!
समझ रहे होंगे आप कि इस लोन को बट्टे खाते में डालने पर किसको क्या मिला होगा और उसका उपयोग किस तरह हुआ होगा!
...3/5
सबसे ज्यादा जिस कंपनी का लोन बट्टे खाते में डाला गया उसका नाम है " गीतांजलि जेम्स " और इसका कुल 7.1 लाख करोड़ बट्टे खाते में डाल दिया गया! और मजे की बात ये हैं कि इस कंपनी का मालिक है " मेहुल चौकसी "!
अरे वही अपने मेहुल भाई!
😂😂🤦‍♂️
...4/5
वैसे नाम सुनकर चौंक तो गये ही होंगे आप? 😉 वही एंटिगुआ एण्ड बारबाडोस वाले मेहुल भाई!
और ये भी समझ गये होंगे कि मेहुल "भाई" चौकसी अभी तक क्यों नहीं इंडिया लाया जा सका!
...5/5

Loading suggestions...