सीमा पर जो भी हो रहा हो और हमारी सेना और अन्य सुरक्षा बलों को जैसी भी कठिनाई हो , सीमावर्ती भारतीय भले ही चारागाहों से खदेड़ दिए गए हों हमारे व्यापारियों की चीन से मुहब्बत मोदीजी के राज में नित नये आसमान छू रही है।
economictimes.indiatimes.com
...1/7
economictimes.indiatimes.com
...1/7
ताज़ा आँकड़ों के अनुसार चीन ने भारत को इस बरस क़रीब एक सौ उन्नीस करोड़ बिलियन डॉलर का माल चेंपा है और भारत से वापसी में बमुश्किल सत्रह/ अठारह बिलियन डालर का निर्यात चीन को हुआ है।
मेक इन इंडिया दरअसल फेक इन इंडिया साबित हुआ है।
...2/7
मेक इन इंडिया दरअसल फेक इन इंडिया साबित हुआ है।
...2/7
दोनों देशों के बीच कुल व्यापार क़रीब एक सौ छत्तीस बिलियन डॉलर का हुआ है। इसके साथ ही भारत का व्यापार घाटा भी 100 अरब डॉलर के नए स्तर को पार कर गया.
जबकि इससे पिछले साल यानी 2021 में दोनों देशों के बीच व्यापार का आंकड़ा 125.62 अरब डॉलर था.
...3/7
जबकि इससे पिछले साल यानी 2021 में दोनों देशों के बीच व्यापार का आंकड़ा 125.62 अरब डॉलर था.
...3/7
पिछले साल भारत को होने वाले चीनी सामान के निर्यात में 21.7% की वृद्धि हुई है और यह 118.5 अरब डॉलर हो गया है.
साल 2022 में चीन को भारत से होने वाले निर्यात में 37.9 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज हुई है और यह 17.48 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है.
...4/7
साल 2022 में चीन को भारत से होने वाले निर्यात में 37.9 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज हुई है और यह 17.48 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है.
...4/7
पिछले दो सालों में चीन और भारत के बीच सीमा पर तनाव बढ़ा है. यहां तक कि कई दफ़े हिंसक झड़पें हुई हैं.
आप भले ही चीनी झालरों और पिचकारियों का कितना ही बहिष्कार करें, व्यापार के क्षेत्र में भारत की चीन पर निर्भरता भी लगातार बढ़ी है. सरकार की दोमुंही नीति इसे ही कहते हैं।
...5/7
आप भले ही चीनी झालरों और पिचकारियों का कितना ही बहिष्कार करें, व्यापार के क्षेत्र में भारत की चीन पर निर्भरता भी लगातार बढ़ी है. सरकार की दोमुंही नीति इसे ही कहते हैं।
...5/7
फ़िलहाल आप गंगा नदी पर तैरते जहाज़महल के लिए तालियाँ बजाइए, चढ़ने के लिए नहीं दूर से देखने के लिए । एक रात का तीस हज़ार रुपए, साल में दो फेरी लगाएगा, एक चुनाव के प्रचार की शुरुआत में और दूसरी चुनाव के दरमियान।
😄😄😄
...6/7
😄😄😄
...6/7
चुनिंदा पच्चीस तीस सेठों/ विदेशियों/ दलालों/ और बिकाऊ एंकरों से हाथ हिलाकर कर फ़ोटू चमकवा देंगे और तुमसे सभा में हामी भरवाएँगे कि 5 किलो फ्री का राशन मिला कि नहीं..
बोलो मिला कि नहीं...
ऐसे नहीं मित्रों, दोनों हाथ उठा कर तालियाँ बजाते हुए जोर से बोलिए!
😂😂😂🤦♂️
..7/7
बोलो मिला कि नहीं...
ऐसे नहीं मित्रों, दोनों हाथ उठा कर तालियाँ बजाते हुए जोर से बोलिए!
😂😂😂🤦♂️
..7/7
Loading suggestions...