अदाणी के खिलाफ साजिश! : पांच साल की प्लानिंग, ऑस्ट्रेलिया में बनी रूपरेखा, साजिश में कई ऐसे नाम शामिल जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे... @vijaygajera ने एक-एक करके सबकी पोल खोल दी है. आपको भी ये जानना चाहिए. थोड़ा सब्र करके एक-एक पॉइंट पढ़िएगा. #GautamAdani #Adani #BBCdocumentry
2017 में अचानक से अदाणी के माइन प्रोजेक्ट के खिलाफ क्लाइमेट चेंज के लिए काम करने का दावा करने वाली एक स्वयंसेवी संस्था ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसका नाम 350.org है। इन लोगों ने एक समूह की शुरुआत की, जिसका नाम स्टॉप अदाणी रखा।
विजय ने ऐसे कई वेबसाइट्स और उनके कनेक्शन को लेकर भी खुलासे करने का दावा किया है। इसमें बताया है कि कैसे ये सभी एक-दूसरे से जुड़े हैं और लगातार गौतम अदाणी के खिलाफ प्रोपेगेंडा चला रहे हैं। दावा ये भी है कि पीएम मोदी के खिलाफ लॉन्च की गई डॉक्यूमेंट्री भी इसी का एक हिस्सा है।
विजय का कहना है कि इन लोग जो भी खबरें चलाते हैं या फिर ट्विट करते हैं, उसे स्टॉप अदाणी के लोग आगे बढ़ाते हैं। स्टॉप अदाणी वही समूह है, जिसे ऑस्ट्रेलिया में शुरू किया गया था, ताकि अदाणी का कोल माइन बंद कराया जा सके।
Loading suggestions...