संदीप देव #SandeepDeo
संदीप देव #SandeepDeo

@sdeo76

3 Tweets 1 reads Feb 17, 2023
१) सरकारी हिंदुओं देखो, सनातनी हिंदुओं के विरोध का नतीजा। सूचना है कि भारी विरोध के बाद HAL ने सुपरसोनिक विमान पर पुनः हनुमानजी का फोटो आज लगा दिया है। हनुमानजी का फोटो हटाने के बाद सवाल उठाने पर जो 'अब्बासी हिंदू' मेरा विरोध कर रहे थे इस पर अपने हाथ से अपने मुंह पर कालिख मलो।
२) तुम 'अब्बासियों' ने नरक मचा रखा है चापलूसी में।
हम सनातनी हिंदू तुम सरकारी हिंदुओं को धर्म और राष्ट्र से खेलने नहीं देंगे। इस सरकार को नोट, वोट और सपोर्ट हम सनातनी हिंदुओं ने दिया है, सवाल भी हम ही पूछेंगे।
३) तुम 'मानसिक खतनाधारियों' ने तो धर्म और राष्ट्र का मुद्दा कब का छोड़ दिया है व्यक्तिवाद में! तुम्हारी औकात ढोल बजाने वाले दिहाड़ी ढोलकी से अधिक अब इस सरकार की नजर में भी नहीं है! तभी तो बार-बार सरकार भी तुम्हारे गाल पर चप्पल चिपका देती है!
#sandeepdeo

Loading suggestions...