संदीप देव #SandeepDeo
संदीप देव #SandeepDeo

@sdeo76

4 Tweets 4 reads Mar 02, 2023
१) Itcell, 'सरकारी' व 'अब्बासी हिंदू', 'सरकारी यूट्यूबर'- सभी एक साथ गिद्ध की तरह मुझ पर टूट पड़े हैं, तो इसकी वजह सनातनी हिंदुओं का हमें मिल रहा सपोर्ट और स्नेह है।
२) 'अब्बासी हिंदू' हर हाल में मुझे संघ और भाजपा के मुस्लिम तृप्तीकरण को सामने लाने से रोकने के लिए निजी हमले पर उतर आए हैं, लेकिन मैं कहां रुकने वाला हूं! जब कांग्रेस राज में उनको एक्सपोज करने से नहीं रुक सका, तो अब कैसे रुक जाऊं? वस्तुनिष्ठ पत्रकारिता मेरा धर्म है।
३) यहां पाखंड और दोगलेपन की कोई गुंजाइश नहीं!
भगवान श्रीकृष्ण का साधक हूं, जो मेरी चेतना को हमेशा विस्तार देते हैं। अतः भगवान विष्णु की भक्ति करो, प्रतिदिन विष्णु सहस्रनाम का पाठ करो, रामायण, महाभारत व गीता का स्वाध्याय करो और ध्यान-साधना से अपने अंतस की यात्रा करो, फिर
४) कोई तुम्हें अपने धर्म-पथ से विचलित नहीं कर पाएगा।
वंदे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम् 🙏। जयश्री कृष्ण 🙏
#sandeepdeo #विष्णु_सहस्रनाम

Loading suggestions...