Congress
Congress

@INCIndia

5 Tweets 2 reads Apr 07, 2023
हमें अभी तक पता था कि केवल मोदी जी के ही चीन से मधुर संबंध हैं।
लेकिन अब उनके दोस्त अडानी जी के बारे में भी खुलासा हुआ है।
दरअसल, अडानी के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से जुड़ी एक फर्म का मालिकाना हक चीनी नागरिक के पास है।
🧵
इस चीनी फर्म का नाम PMC Projects है और इसका मालिक 'चांग चिएन-टिंग' है, जिसे मॉरिस चांग के नाम से जाना जाता है।
चौंकाने वाली बात है कि मॉरिस चांग चीनी नागरिक चांग चुंग-लिंग के बेटे हैं, जो अडानी की कंपनियों के निदेशक रहे हैं और अडानी के भाई विनोद अडानी के बिजनेस पार्टनर हैं।
इन सब बातों में ध्यान देने वाली बात यह है कि चीनी फर्म PMC अडानी एंटरप्राइजेज के स्वामित्व वाले परिसर से चलती है।
यही नहीं PMC के रजिस्टर्ड Email Address ने 2006 और 2012 के बीच कंपनी के एनुअल रिटर्न में अडानी ग्रुप के एक डोमेन नाम (info@adanigroup.com) का इस्तेमाल किया।
2005 में यह भी पता चला कि चीनी नागरिक चांग चुंग-लिंग और विनोद अडानी का सिंगापुर वाले घर का पता एक ही था।
चांग चुंग-लिंग, अडानी वर्जीनिया के पूर्व चेयरमैन हैं और अडानी वर्जीनिया विनोद अडानी की एक कंपनी की सब्सिडियरी भी थी।
ये जानना जरूरी है कि चीनी कंपनी PMC देश के किन-किन प्रोजेक्ट्स से जुड़ी हुई है।
• मुंद्रा, दाहेज, हजीरा और कांडला पोर्ट: गुजरात
• मोरमुगाओ पोर्ट: गोवा
• विशाखापत्तनम पोर्ट: आंध्र प्रदेश
• पॉवर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट: महाराष्ट्र
• रोड-रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर: गुजरात

Loading suggestions...