आचार्य कन्फ़्यूशियस
आचार्य कन्फ़्यूशियस

@AchryConfucious

5 Tweets 1 reads Jul 13, 2023
तेजस को विनम्र श्रद्धांजलि.
तेजस चौथा अफ्रीकी चीता है, जिसका निधन हुआ है।
याद रखिए कि तीन शावक भी मर चुके हैं। यानी कुल सात चीते अब तक मर चुके हैं।
तेजस का बाड़ा पिछले दिनों खोला गया था, ताकि वह नाभा से प्यार कर सके और जल्दी ही कोई गुड न्यूज मिले।
ndtv.com
...1/4
नाभा मादा चीता है, जिस पर आरोप है कि तेजस को उसी ने निपटा दिया।
तेजस का निधन करदाताओं के करोड़ों रुपये की बर्बादी भी है। चीतों को लाने में जो खर्चा हुआ, फिर उन्हें कूनो में छोड़ने में जो खर्चा हुआ, वह सब हमारा और आपका ही पैसा था।
...2/4
डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार ने चीता लाने की परियोजना इसीलिए टाल दी थी कि अफ्रीकी चीते भारत के वातावरण में पनप नहीं पाएंगे।
लेकिन इवेंट प्रेमी परमज्ञानी मोदी इवेंट के अलावा और कुछ कहां देखते।
जो चीते बचे हैं, हम उनकी लम्बी उम्र की कामना करते हैं।
...3/4
जब कोई चीता फानी दुनिया को अलविदा कह देता है तो सबसे ज्यादा मशक्कत प्रशासन को करनी पड़ती है, मौत का उचित बहाना खोजने के लिए।
हम कामना करते हैं कि प्रशासन को इस तरह की मशक्कत फिर न करना पड़े।
😒
...4/4

Loading suggestions...